कोलिहापुरी प्राथमिक शाला में बाल मेला, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

Share This :

डोंगरगढ़। ग्राम नवागांव कोलिहापुरी स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में हर साल की तरह इस बार भी बाल मेले का आयोजन किया गया। बच्चों में उत्साह बढ़ाने और उनकी प्रतिभा को मंच देने के उद्देश्य से आयोजित इस मेले में बच्चे, शिक्षक और ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए।
मेले में बच्चों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे पूर्व जनपद उपाध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा, जनपद प्रतिनिधि व सरपंच मदनलाल देवांगन, उपसरपंच ताराचंद सिन्हा, हेमनाथ वर्मा, संतोष निषाद सहित विद्यालय के शिक्षक कनक साहू, मंजरी गजभीये, हेमंत सिन्हा तथा समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ग्रामीणों ने बताया कि ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाते हैं और पढ़ाई के साथ उनकी रचनात्मकता को भी आगे लाते हैं। बाल मेले को लेकर बच्चों में पूरे दिन उत्साह बना रहा।