श्री मिथिला धाम में विवाह पंचमी का भव्य उत्सव, राम–जानकी का विवाह विधिवत होगा

Share This :

राजनांदगांव। श्री मिथिला धाम गणेश हनुमान मंदिर में अगहन शुक्ल पंचमी यानी विवाह पंचमी पर इस वर्ष भव्य राम–जानकी विवाह उत्सव मनाया जाएगा। इस पावन अवसर पर मां जानकी का त्रेतायुग में श्री रामजी के साथ हुआ विवाह श्रद्धालुओं के साथ विधिवत रूप से पूज्य मोनी बाबा के संरक्षण और आशीर्वाद में मंदिर परिसर में आयोजित किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री अयोध्या धाम दल्ली राजहरा से श्री रामजी की बारात श्री मिथिला धाम मंदिर में पधारेगी। बारात में महर्षि गुरु विश्वामित्र के रूप में श्री वैदेही शरण महाराज जी विशेष रूप से शामिल होंगे। राजगुरु शतानंद की भूमिका में महंत त्यागी बाबा द्वारा बारात का स्वागत किया जाएगा।

मंदिर समिति की महिला और पुरुष सदस्य उत्साहपूर्वक राम–जानकी का विवाह विधि विधान से संपन्न करेंगे। इस वर्ष जानकी जी का कन्यादान मंदिर की संस्थापक श्रीमती उषा देवी चौधरी के हाथों संपन्न होगा।

मंदिर समिति के अध्यक्ष अशोक चौधरी और सभी सदस्यों ने राजनांदगांव की धर्म प्रेमी जनता से इस पुण्य और उल्लासपूर्ण आयोजन में शामिल होने की अपील की है।