मोहला। मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को गति देने कलेक्टर तुलिका प्रजापति के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने शनिवार को मानपुर और मोहला विकासखंड के विभिन्न गांवों में औचक निरीक्षण किया। अपर कलेक्टर जीआर मरकाम, एसडीओ राजस्व मोहला हेमेंद्र भूआर्य, एसडीओ राजस्व मानपुर अमित नाथ योगी सहित संबंधित तहसीलदार निरीक्षण दल में शामिल रहे।
टीम ने औंधी, मानपुर, कांदाड़ी, सीतागांव, खड़गांव, डुमरटोला, पददाटोला, मरारटोला, धोबेदंड और मोहभट्ठा पहुंचकर कई मतदान केंद्रों का जायजा लिया। अधिकारियों ने बूथ स्तर अधिकारियों (बीएलओ) से मतदाता सूची संशोधन कार्य की प्रगति ली और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान औंधी क्षेत्र में बड़ी लापरवाही सामने आई, जहां करीब 350 ऑफलाइन आवेदन (फॉर्म-6 आदि) प्राप्त होने के बावजूद केवल 26 आवेदनों को ही ऑनलाइन किया गया था। शेष प्रपत्रों को ऑनलाइन प्रविष्ट करने में भारी विलंब पाया गया, जिसे निरीक्षण दल ने गंभीर अनियमितता माना। संबंधित बीएलओ से स्पष्टीकरण तलब किया गया है तथा लंबित सभी प्रपत्रों को तत्काल ऑनलाइन अपडेट करने के निर्देश दिए गए।
इसके अलावा अन्य स्थानों पर पाई गई त्रुटियों के सुधार के लिए भी अधिकारियों ने मौके पर मार्गदर्शन दिया। अब प्रत्येक बीएलओ को प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट निरीक्षण दल और नियंत्रण कक्ष में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करनी होगी, जिससे कार्य की सतत निगरानी सुनिश्चित की जा सके।
अधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि भविष्य में किसी भी प्रकार की देरी या गलती दोहराए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध नियम अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मानपुर-मोहला में मतदाता पुनरीक्षण पर प्रशासन सख्त, औचक निरीक्षण में बीएलओ की लापरवाही उजागर
