मानपुर। निर्माणाधीन नेशनल हाईवे 930 पर रविवार शाम एक और बड़ा हादसा हो गया। मानपुर से महज दो किलोमीटर दूर माल्हर के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे प्राथमिक उपचार के बाद राजनांदगांव रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक बेलगांव निवासी पति-पत्नी श्रीराम कोमरे और नीलू कोमरे मानपुर बाजार से लौट रहे थे। इसी दौरान नेडगांव निवासी सोमदेव घवड़े पिता रामलाल घवड़े, जो अपने ससुराल कलवर से लौट रहे थे, सड़क पर रखी बोरी से टकराकर अनियंत्रित हो गए और सामने से आती कोमरे दंपती की बाइक से जा भिड़े। टक्कर इतनी भीषण थी कि सोमदेव घवड़े और श्रीराम कोमरे की मौके पर ही मौत हो गई। नीलू बाई गंभीर रूप से घायल हो गईं।
मानपुर 112 की टीम ने घायल महिला को तत्काल मानपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसकी हालत गंभीर होने पर राजनांदगांव रेफर कर दिया गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले दो वर्षों से निर्माणाधीन हाईवे पर ऐसी दुर्घटनाएं आम हो गई हैं। जगह-जगह सड़क खोदी गई है और गड्ढों के किनारे निर्माण मलबे से भरी बोरियां बीच सड़क पर रख दी जाती हैं। इन्हीं बोरियों से टकराकर आज का हादसा भी हुआ। दो सप्ताह पहले भी इसी हाईवे पर अनियंत्रित बाइक और कार की टक्कर में एक युवक की मौत हो चुकी है।
लगातार हो रही दुर्घटनाओं के खिलाफ मानपुर क्षेत्र के लोग कई बार चक्काजाम और प्रदर्शन कर चुके हैं। हर बार निर्माण एजेंसी बेहतर काम और समय-सीमा में निर्माण पूरा करने का आश्वासन देती रही, लेकिन स्थितियां जस की तस बनी हुई हैं। दूसरी ओर आंदोलन में शामिल स्थानीय नेताओं पर भी लोगों का भरोसा उठता दिख रहा है।
आज की घटना के बाद क्षेत्रवासियों का आक्रोश चरम पर है। लोग निर्माण एजेंसी और ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग कर रहे हैं। अब देखना यह है कि क्या इस बार जिम्मेदार जनप्रतिनिधि कड़े कदम उठाते हैं या फिर मामला एक बार फिर आश्वासनों की भेंट चढ़ जाता है।
नेशनल हाईवे 930 फिर बना मौत का हाईवे, दो की दर्दनाक मौत, एक महिला गंभीर
