बसंतपुर पुलिस का विशेष अभियान : अवैध शराब और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई

Share This :

राजनांदगांव। थाना बसंतपुर पुलिस ने अवैध शराब तस्करी और मोहल्ले में उत्पात मचाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। पुलिस ने आरोपी श्रीमती हिरौंदा बाई मरकाम और दीपक निषाद के कब्जे से कुल 36 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त की। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (ए) के तहत अपराध दर्ज किया गया।
इसी अभियान में मोहल्ले में हो-हुल्लड़ मचाने वाले विष्णु निषाद, पारस यादव और छन्नू वर्मा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। माननीय न्यायालय से जेल वारंट मिलने के बाद उन्हें जेल भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपियों में श्रीमती हिरौंदा बाई मरकाम पति स्व. राजकुमार मरकाम, उम्र 40 साल, शीतला मंदिर, देवारपारा, दीपक निषाद पिता स्व. हीरामन निषाद, उम्र 35 साल, क्लब चौक शामिल है।
वहीं असामाजिक तत्वों में विष्णु निषाद पिता स्व. ललित निषाद, उम्र 23 साल, पेंड्री, लालबाग, पारस यादव पिता कमल यादव, उम्र 25 साल, कौरिनभांठा, बसंतपुर, छन्नू वर्मा पिता शिव कुमार वर्मा, उम्र 35 साल, नया रायपुर (हाल सहदेव नगर) शामिल है।
पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव सुश्री अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन के निर्देशन में लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
विशेष अभियान के तहत निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में टीम ने मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई की। इस कार्रवाई में सउनि जीवराज रावटे, प्रधान आरक्षक महेंद्र साहू, महिला प्रधान आरक्षक सीमा जैन, आरक्षक रूपेन्द्र वर्मा और राजेश बंदेश्वर की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस ने चेतावनी दी है कि अवैध शराब तस्करी और असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।