जिले में अवैध धान पर बड़ी कार्रवाई : 14 प्रकरणों में 1.08 करोड़ का 3485 क्विंटल धान जब्त

Share This :

राजनांदगांव। कलेक्टर जितेन्द्र यादव के निर्देशानुसार जिले में अवैध धान बिक्री की रोकथाम के लिए कोचियों एवं बिचौलियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। आने वाले समय में कोचियों एवं बिचौलियों द्वारा अवैध धान की बिक्री करने की पुनरावृत्ति होने एवं संलिप्त पाए जाने पर अपराधिक प्रकरण भी दर्ज किए जा सकते हैं। इसी कड़ी में राजस्व, खाद्य, मंडी विभाग के संयुक्त दल द्वारा आज कुल 14 प्रकरणों में 1 करोड़ 8 लाख 3 हजार 500 रूपए मूल्य के 3485 क्विंटल (8713 बोरा) अवैध धान जप्त किया गया। इसी तरह खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में अब तक कुल 65 प्रकरणों में 3 करोड़ 30 लाख 2 हजार 600 रूपए मूल्य के 10646 क्विंटल (26615 बोरा) अवैध धान एवं 3 वाहन जप्त किया गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार आज राजनांदगांव अनुविभाग में 4 प्रकरण में 60 लाख 4 हजार 700 रूपए मूल्य के 1937 क्विंटल (4843 बोरा) अवैध धान, डोंगरगढ़ अनुविभाग में 3 प्रकरणों में 22 लाख 63 हजार रूपए मूल्य के 730 क्विंटल (1825 बोरा) एवं डोंगरगांव अनुविभाग में कुल 7 प्रकरणों में 25 लाख 35 हजार 800 रूपए मूल्य के 818 क्विंटल (2045 बोरा) अवैध धान जप्त किया गया है। इसी तरह खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में अब तक राजनांदगांव अनुविभाग में कुल 26 प्रकरणों में 2 करोड़ 5 लाख 9 हजार 600 रूपए मूल्य के 6616 क्विंटल (16540 बोरा) अवैध धान, डोंगरगढ़ अनुविभाग में 23 प्रकरण में 78 लाख 30 हजार 600 रूपए मूल्य के 2526 क्विंटल (6315 बोरा) अवैध धान व 2 वाहन तथा डोंगरगांव अनुविभाग में कुल 16 प्रकरणों में 46 लाख 62 हजार 400 रूपए मूल्य के 1504 क्विंटल (3760 बोरा) अवैध धान एवं 1 वाहन जप्त किया गया है।
जिले में कोचियों एवं बिचौलियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिले के 1500 छोटे एवं बडे मंडी अनुज्ञप्तिधारियों को सूचीबद्ध कर अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार एवं खाद्य व मंडी के अधिकारियों को जांच कर अवैध रूप से भंडारित धान जप्त किए जाने तथा सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिये गये है। जिले में अंतर्राज्यीय अवैध धान आवक के रोकथाम हेतु जिले में कुल 3 अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट बोरतलाब, पाटेकोहरा एवं कल्लूबंजारी स्थापित किया गया है। जहां पर मंडी, नगर सेना, वन विभाग एवं राजस्व के अधिकारियों द्वारा तीन पालियों में 24 घंटे की ड्यूटी लगाई गई है।