नौकर ने ही मालिक की दुकान से उड़ाए टायर-ट्यूब : पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Share This :

राजनांदगांव। सिटी कोतवाली पुलिस ने टायर-ट्यूब चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपी ने तीन माह की अवधि में अपने ही मालिक की दुकान से हजारों रुपए का सामान चोरी कर बेच दिया था।
जानकारी के अनुसार प्रार्थी रंजीत सिंह भाटिया निवासी बल्देवबाग ने 23 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका नौकर टिकेश्वर साहू, निवासी भांठागांव, चौकी-चिखली उसकी गुरुद्वारा रोड स्थित अकाली सायकल स्टोर से 02 सितंबर से 20 नवंबर 2025 के बीच करीब 150 मोटर साइकिल टायर-ट्यूब और चैन स्पाकेट जिसकी कीमत लगभग 3 लाख रुपए है, चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 721/25, धारा 306 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।
एसपी अंकिता शर्मा, एएसपी राहुल देव शर्मा तथा सीएसपी पुष्पेंद्र नायक के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम की टीम ने आरोपी को पकड़कर पूछताछ की। आरोपी ने तीन वर्षों से दुकान में कार्यरत रहने के दौरान टायर-ट्यूब, चैन स्पाकेट और ऑयल डिब्बा चोरी करने की बात स्वीकार की।
पुलिस ने उसके कब्जे से 54 मोटर साइकिल टायर, 63 ट्यूब, 5 चैन स्पाकेट, 20 ऑयल डिब्बे (कुल कीमत 1,01,000 रुपए) चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल पैशन प्रो (कीमत 30ए000 रुपए) इस तरह कुल 1,31,000 रुपए का सामान जप्त किया।
अपराध प्रमाणित पाए जाने पर पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर 25 नवंबर को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम, सउनि इसराफिल खान, प्रधान आरक्षक मिलन साहू, आरक्षक राजा बारले, श्रीनिवास राव और थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस ने कहा है कि दुकानदारी क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर निगरानी और तेज की जाएगी।