बसंतपुर पुलिस ने चाकू दिखाकर डराने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

Share This :

राजनांदगांव। बसंतपुर थाना पुलिस ने 25 नवंबर को एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया, जो शीतला माता मंदिर नंदई चौक के पास हाथ में चाकू लेकर आम लोगों को डराता-धमकाता था। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 01 नग धारदार चाकू बरामद किया।
आरोपी बबलु उर्फ तामेश्वर सोनकर पिता श्याम सोनकर, निवासी सोनकर पारा नंदई, बसंतपुर को गिरफ्तार कर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 555/2025, धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। इसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया।
कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू, प्रधान आरक्षक दीपक जायसवाल, महिला प्रधान आरक्षक मेनका साहू, आरक्षक भुनेश्वर जायसी और पेट्रोलिंग टीम की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस ने कहा है कि बसंतपुर क्षेत्र में ऐसे असमाजिक तत्वों पर निगरानी लगातार जारी रहेगी और किसी को भी आम लोगों को डराने की अनुमति नहीं दी जाएगी।