राजनांदगांव। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शहर के 123 बूथ के अध्यक्षों एवं बीएलए-2 और पार्षदों की महत्वपूर्ण बैठक जिला कार्यालय में आयोजित की। बैठक में महापौर मधुसूदन यादव और जिला अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत ने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्रदान किया।
बैठक में पार्षद शैंकी बग्गा ने ऑनलाइन एसआईआर फॉर्म भरने की प्रक्रिया समझाई। इसके बाद कोमल सिंह राजपूत ने कहा कि यह अभियान चुनाव आयोग द्वारा समय-समय पर चलाया जाने वाला महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक कार्य है। उन्होंने बताया कि बिहार में इसी प्रक्रिया से वोटर लिस्ट में पारदर्शिता आई और मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई। श्री राजपूत ने बूथ स्तर पर मतदान को असली लड़ाई बताते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि कोई पात्र मतदाता छूट न जाए और कोई अपात्र मतदाता सूची में शामिल न हो।
महापौर मधुसूदन यादव ने बताया कि 123 बूथों में कुल 1,34,000 मतदाताओं में से केवल 49,000 फॉर्म जमा हुए हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से 60% फॉर्म जमा हो चुके हैं, जबकि शहरी क्षेत्र में मात्र 36% फॉर्म जमा हुए हैं, जो चिंता का विषय है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से शहरी क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक कर समय पर फॉर्म जमा कराने का आग्रह किया।
श्री यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि 2003 की वोटर लिस्ट में जिन मतदाताओं का नाम नहीं है, उन्हें भी फॉर्म भरकर दस्तावेजों के माध्यम से सत्यापन कराना होगा। यदि फॉर्म नहीं भरा गया तो मतदाता अपने वोट देने के अधिकार से वंचित रह जाएंगे। उन्होंने बताया कि फॉर्म भरने के बाद 8 जनवरी तक दस्तावेजों के माध्यम से सत्यापन का अवसर मिलेगा।
बैठक का संचालन सावन वर्मा ने किया। इस अवसर पर प्रमुख मार्गदर्शन शिव वर्मा ने दिया। उपस्थित नेताओं में नगर निगम सभापति पारस वर्मा, जिला उपाध्यक्ष तरुण लहरवानी, अध्यक्ष सुमित भटिया, गोलू गुप्ता, मुकेश बघेल, सभी 123 बूथ अध्यक्ष और बीएलए-2 शामिल थे।
