एनएसएस इकाई ने चलाया जन जागरुकता अभियान, सुरक्षित पारा-सुरक्षित लइका मन थीम पर कार्यक्रम आयोजित

Share This :

छुरिया। शासकीय रानी सूर्यमुखी देवी महाविद्यालय छुरिया की एनएसएस इकाई द्वारा 27 व 28 नवंबर को सुरक्षित पारा-सुरक्षित लइका मन 3.0 थीम के तहत जागरुकता संपर्क अभियान का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुषमा चौरे (नेताम) के मार्गदर्शन तथा कार्यक्रम प्रभारी नरेंद्र कुमार उमरिया के नेतृत्व में यह गतिविधियाँ विकासखंड छुरिया के ग्राम टिपानगढ़ और ग्राम चारभाठा में संचालित की गईं।
अभियान के दौरान दोनों ग्रामों के आंगनबाड़ी केंद्रों में एनएसएस स्वयंसेवकों ने स्वच्छता के महत्व, पोषण आहार, युवाओं में मानसिक स्वास्थ्य और नशामुक्ति जैसे विषयों पर जागरुकता बढ़ाई। बच्चों को गुड टच-बैड टच की समझ भी दी गई। स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को बताया कि आसपास स्वच्छता कैसे बनाए रखें, संतुलित आहार में क्या शामिल करें और नशा किस तरह व्यक्ति और परिवार पर नकारात्मक प्रभाव डालता है।
स्वयंसेवकों ने गलियों में जनसंपर्क करते हुए जागरुकता संदेश दिए और दीवारों पर नारा लेखन कर ग्रामीणों को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति प्रेरित किया। अभियान में ग्राम के जनप्रतिनिधियों, सरपंच, उपसरपंच और स्थानीय ग्रामीणों ने सहभागिता निभाई।
एनएसएस के स्वयंसेवक खिलेश्वर, मुकेश, अजीत, प्रवीण, पुरुषोत्तम सहित अन्य युवाओं ने मिलकर बच्चों और ग्रामीणों में व्यापक जागरुकता फैलाने का कार्य किया।