खैरागढ़। क्षेत्रीय ग्राम पंचायत मण्डला में आयोजित एकदिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में ग्रामीणों और खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।
उद्घाटन समारोह में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। आयोजकों ने उनका बैच पहनाकर सम्मान किया और मंच पर गर्मजोशी से स्वागत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा फीता काटकर की गई। शुभारंभ के साथ ही मैदान में खिलाड़ियों का जोश देखने लायक था। दर्शकों ने भी खेल का भरपूर आनंद लिया और खिलाड़ियों को उत्साहित किया।
समारोह को संबोधित करते हुए विक्रांत सिंह ने कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा है। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने और निरंतर प्रयास करते रहने की प्रेरणा दी। साथ ही युवाओं को खेलों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया।
अपने संबोधन में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के माध्यम से गरीब परिवारों को पक्के आवास उपलब्ध कराने और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए महतारी वंदन योजना जैसी सरकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी।
विक्रांत सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने क्षेत्र में सड़कों, शिक्षा, खेल और अन्य सुविधाओं के बेहतर निर्माण की प्रतिबद्धता जताई।
कार्यक्रम में घम्मन साहू, चंदू वर्मा, शैलेन्द्र वर्मा, आयश सिंह, ऋषि सिंह, गोपी वर्मा, रशीदलाल साहू, रुकुम वर्मा, रूपचंद वर्मा, किसन वर्मा, ज्ञानचंद वर्मा, गंगासागर वर्मा, गिरधारी यादव, नंदे लाल पाल, सुरेंद्र पाल, लवकुश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने प्रतियोगिता का आनंद लिया और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
ग्राम पंचायत मण्डला में धूमधाम से हुआ एकदिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन
