राजनांदगांव। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सोमनी में शाला प्रबंधन समिति (एसएमसी) की बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत नवनियुक्त प्राचार्य श्रीमती सविता अवस्थी के स्वागत के साथ हुई। समिति सदस्यों ने उन्हें सोमनी में प्राचार्य पद पर पदस्थ होने पर शुभकामनाएँ दीं।
बैठक में सबसे पहले बीआरजीएफ मद से स्वीकृत हाईमास्क लाइट की स्थापना पर चर्चा हुई। समिति ने तय किया कि लाइट ऐसी जगह लगाई जाए जहां से पूरा परिसर रोशन हो सके। निरीक्षण के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हाईमास्क लाइट विद्यालय के बोरिंग स्थल के पास लगाई जाएगी।
साइकिल स्टैंड के लिए पूर्व में पंचायत द्वारा विज्ञान लैब के पास स्थान प्रस्तावित किया गया था। लेकिन समिति ने स्थल निरीक्षण के बाद इसे मुख्य द्वार से जुड़े बाउंड्री वाल के पास बनाने को अधिक उपयुक्त माना और इसी स्थान को स्वीकृति दी।
विद्यालय में रखे कबाड़ की नीलामी को लेकर भी अहम निर्णय लिया गया। इसके लिए आम सूचना जारी की जाएगी तथा नोटिस चस्पा कर हांक पड़वाकर इच्छुक व्यक्तियों को बोली लगाने का अवसर दिया जाएगा।
बैठक में विद्यालय वार्षिकोत्सव के आयोजन पर भी चर्चा हुई। तिथि तय न होने के बावजूद जनवरी के प्रथम सप्ताह में आयोजन का प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक के अंत में प्राचार्य श्रीमती सविता अवस्थी ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी सहयोग की अपेक्षा जताई।
बैठक में सरपंच श्रीमती नीलिमा साहू, सेवानिवृत्त व्याख्याता टीएल चंद्राकर, पत्रकार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता रमन सिंह राजपूत, जनकल्याण सामाजिक संस्थान के अध्यक्ष योगेन्द्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता उमेश साहू, बीमा सलाहकार अनन्त श्रीवास, व्याख्याता श्रीमती ईश्वरी कोर्राम, गंगाधर गुरु, सुनील भागवत एवं श्रीमती सुरेखा देवांगन उपस्थित थे।
जानकारी नवनियुक्त प्राचार्य श्रीमती सविता अवस्थी द्वारा प्रदान की गई।
शाला प्रबंधन समिति की बैठक, हाईमास्क लाइट से लेकर साइकिल स्टैंड तक कई फैसले
