राजनांदगांव। थाना बसंतपुर पुलिस ने शराब पीने के लिए पैसे मांगने और मारपीट करने वाले तीन फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
जानकारी के अनुसार, 30 नवंबर 2025 को प्रार्थी अपने घर से मार्केट जा रहा था। गौरव पथ के पास तीन व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आए और उससे शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगे। पैसे देने से इंकार करने पर आरोपियों ने प्रार्थी पर हाथ-मुक्कों से हमला किया।
थाना बसंतपुर में प्रार्थी की शिकायत पर अपराध क्रमांक 573/25 के तहत धारा 296, 115 (2), 351 (2), 119 (2) भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया। प्रार्थी को चोट का प्राथमिक उपचार कराया गया।
पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव सुश्री अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन में अति पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन के निर्देशन में निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपीयों के ठिकानों का पता लगाया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में विजय लहरे पिता बरसन लहरे, उम्र 19 वर्ष, निवासी-कौरिनभाठा, पिंटु मरकाम पिता सुरेश मरकाम, उम्र 28 वर्ष, निवासी-बसंतपुर एवं विजय भारती पिता दुर्गा भारती, उम्र 28 वर्ष, निवासी-कौरिनभाठा शामिल है। अभियुक्तों ने जुर्म स्वीकार किया और उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक एमन साह सउनि गोवर्धन देशमुख, प्रधान आरक्षक दीपक जायसवाल, आरक्षक जामिन्द्र वर्मा, प्रवीण मेश्राम, कुश बघेल और आशीष मानिकपुरी की सराहनीय भूमिका रही।
बसंतपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : शराब मांगने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
