ठंड बढ़ी, नगर निगम ने शहर के 6 स्थानों पर अलाव जलाए

Share This :

राजनांदगांव। शहर में बढ़ती ठंड के बीच नगर निगम ने निर्धनों और श्रमिकों के लिए अलाव की सुविधा शुरू कर दी है। इस वर्ष पुराना बस स्टैण्ड, पोस्ट ऑफिस चौक और रेलवे स्टेशन के पास अलाव पहले से जल रहे हैं। ठंड और बढ़ने पर महापौर मधुसूदन यादव के निर्देशानुसार अब पेण्ड्री मेडिकल कॉलेज, सिविल लाइन और चिखली में भी अलाव लगाए गए हैं।
नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि आवश्यकतानुसार अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी अलाव की व्यवस्था की जाएगी। निगम ने अलाव को देर रात तक जलाए रखने के निर्देश दिए हैं ताकि रात में बाहर रहने वाले लोगों को राहत मिल सके।
महापौर मधुसूदन यादव ने नागरिकों से अपील की है कि रात्रि में अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। अगर बाहर निकलना जरूरी हो तो गरम कपड़ा, मफलर और टोपी का इस्तेमाल करें। सर्दी, खांसी या बुखार जैसी किसी भी बीमारी में तुरंत चिकित्सकीय जांच कराएं। उन्होंने फ्लाई ओवर के नीचे रहने वाले अस्थाई रहवासियों से भी कहा कि ठंड से बचने के लिए निगम के रैन बसेरा में ठहरें।
शहर में अलाव जलाकर नागरिकों को ठंड से राहत देने की यह व्यवस्था हर साल शीत ऋतु में नगर निगम द्वारा सुनिश्चित की जाती है।