पुलिस ने अवैध शराब विक्रेता को किया गिरफ्तार, कब्जे से 70 पौवा देशी शराब बरामद

Share This :

राजनांदगांव। थाना कोतवाली पुलिस ने 03 दिसंबर 2025 को अवैध शराब बिक्री के खिलाफ की गई कार्रवाई में श्रीमती सुशीला वर्मा पति स्व. संतराम वर्मा, निवासी राहुल नगर, लखोली को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबीर से सूचना मिलने पर राहुल नगर, लखोली में आरोपी के ठिकाने पर घेराबंदी की गई।
जांच में आरोपी के कब्जे से 30 पौवा देशी प्लेन शराब (5.400 बल्क लीटर, मूल्य 2,400 रुपये) और 40 पौवा देशी मसाला शराब (7.200 बल्क लीटर, मूल्य 4,000 रुपये) बरामद हुई। कुल मिलाकर 70 पौवा शराब, 12.600 बल्क लीटर, जिसकी कीमत 6,400 रुपये बताई गई। पूछताछ में पता चला कि शराब सुनील जांगड़े (निवासी स्टेशन पारा, राजनांदगांव) द्वारा लायी गई थी।
आरोपी का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत पाया गया। मामले में आरोपी को न्यायिक रिमांड पर कोर्ट में पेश कर जेल दाखिल किया गया। पुलिस ने बताया कि सुनील जांगड़े के खिलाफ भी अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम, प्रधान आरक्षक शम्भूनाथ द्विवेदी, महिला आरक्षक राधिका साहू, आरक्षक लिलेंद्र पटेल, प्रयंश सिंह, राजेश साहू और थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस ने चेतावनी दी है कि अवैध शराब बिक्री में संलिप्त अन्य लोगों के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।