राजनांदगांव। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव में 21 अगस्त 2024 को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उप संचालक रोजगार एसव्ही राजौरिया ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प में कवासा ज्वेलर्स प्रायवेट लिमिटेड गुरूकृपा कॉम्प्लेक्स राजनांदगांव द्वारा सेल्स एक्जीक्यूटिव के 20 पद एवं सेल्स मैनेजर (केवल पुरूष) के 4 पद, टेक्नोटॉस्क बिजनेस साल्यूशन प्रायवेट लिमिटेड टेड़ेसरा राजनांदगांव द्वारा कस्टमर सपोर्ट एसोसिएट के 300 पद तथा प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन अंजोरा दुर्ग द्वारा स्टेवार्ड के 30 पद, रूम अटेंन्डेंट के 30 पद एवं मल्टीफंक्शनल ऑफिस एसोसिएट के 40 पद पर भर्ती की जाएगी। प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने के लिए इच्छुक आवेदक अपने साथ शैक्षणिक योग्यता के सम्पूर्ण प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साईज फोटो एवं रोजगार पंजीयन कार्ड के साथ निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित हो सकते है।
                                    
                                
                    Tuesday, November 4, 2025                
            
        
					
						Offcanvas menu					
					
				
											