राजनांदगांव। शासन के निर्देश पर नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए शहर और गांवों में समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में नगर निगम राजनांदगांव द्वारा 19 से 24 दिसंबर 2025 तक वार्डवार समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं। सोमवार को लखोली स्कूल में 7 वार्डों के लिए आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में वार्डवासी अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए पहुंचे।
शिविर में निगम अध्यक्ष टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, पुनर्वास एवं नियोजन विभाग के प्रभारी सदस्य डीलेश्वर प्रसाद साहू, वरिष्ठ पार्षद शिव वर्मा सहित पार्षदगण श्रीमती गिरजा संतोष निर्मलकर, श्रीमती रीना सिन्हा, संतोष साहू, श्रीमती चंद्रिका साहू और चंद्रशेखर लश्करे उपस्थित रहे।
शिविर की खास उपलब्धि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 7 हितग्राहियों को आवास आबंटन रही। नगर निगम में आवेदन व प्रक्रिया पूरी होने के बाद पात्र हितग्राहियों को लॉटरी पद्धति से आवास दिए गए। इनमें मोहारा के 870 आवास के लिए 4 हितग्राही, रेवाडीह के 258 आवास के लिए 2 हितग्राही और लखोली के 272 निर्माणाधीन आवास के लिए 1 हितग्राही शामिल है। वर्षों से किराए के मकान में रह रहे इन परिवारों का खुद के घर का सपना साकार हुआ। शिविर में 2 मृतकों के परिजनों को मृत्यु प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।
लखोली स्कूल में आयोजित शिविर में कुल 59 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें राशन कार्ड, श्रमिक कार्ड, निराश्रित पेंशन, पेयजल, सफाई और विद्युत विभाग से संबंधित समस्याएं प्रमुख रहीं। अधिकारियों ने सभी आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया।
नगर निगम ने बताया कि समाधान शिविर का अंतिम दिन 24 दिसंबर को वार्ड क्रमांक 41 से 51 तक कुल 11 वार्डों के लिए मोहारा स्कूल में सुबह 10.30 बजे से आयोजित किया जाएगा। महापौर मधुसूदन यादव, निगम अध्यक्ष टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा सहित पार्षदों ने वार्डवासियों से शिविर में पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान कराने की अपील की है।
