5वीं रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी छत्तीसगढ़ हॉकी लीग : सेमीफाइनल मुकाबले आज

Share This :

राजनांदगांव। 5वीं रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी छत्तीसगढ़ हॉकी लीग अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के छठवें दिन का रोमांचक खेल देखने को मिला। प्रतियोगिता में पूर्व कैबिनेट मंत्री खूबचंद पारख, समाजसेवी राजेंद्र गोलछा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष जीतेन्द्र मुदलियार, भाजयुमो प्रदेश मंत्री मोनू बहादुर सिंह, छत्तीसगढ़ हॉकी अध्यक्ष फिरोज अंसारी सहित कई गणमान्य व्यक्तिगण उपस्थित रहे।

छठवें दिन दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस बिलासपुर ने रुद्राक्षम् स्ट्राइकर्स को 5-1 से हराया। बिलासपुर की ओर से आनंद सूर्यवंशी और ओम यादव ने 1-1 गोल किया, जबकि सुमित मिंज ने 3 गोल कर टीम की जीत सुनिश्चित की। रुद्राक्षम् स्ट्राइकर्स की ओर से घुमान साहू ने एकमात्र गोल किया।

दूसरे मैच में स्पोर्ट्स अकादमी रायपुर ने करमपुर को 4-1 से पराजित किया।

पुरस्कार वितरण:

एसईसीएल बेस्ट दर्शक अवार्ड मनकी निवासी शिवलाल यादव को प्रदान किया गया।

सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अवार्ड: बिलासपुर की टीम के ओम यादव और रायपुर की टीम के खिलाड़ी को दिया गया।

उत्कृष्ट खिलाड़ियों को फ्लैश हॉकी स्टिक भी प्रदान किया गया।

सेमीफाइनल मुकाबले आज:

पहला सेमीफाइनल: 4:30 बजे – उत्तर प्रदेश बनाम स्पोर्ट्स अकादमी रायपुर

दूसरा सेमीफाइनल: 5:30 बजे – खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस बिलासपुर बनाम आर. के. रॉय अकादमी बिहार

प्रतियोगिता में दर्शकों और खिलाड़ियों का उत्साह उच्चतम स्तर पर है और दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों में जीत की दावेदारी दोनों टीमों के लिए कड़ी चुनौती साबित होगी।