2 साल निरंतर सेवा–निरंतर विकास कार्यक्रम में छलकी खुशियां, रानी सागर चौपाटी बना उत्सव का केंद्र

Share This :

राजनांदगांव। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनसंपर्क विभाग द्वारा रानी सागर स्थित चौपाटी में “2 साल निरंतर सेवा–निरंतर विकास” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन उमंग, उत्साह और खुशनुमा माहौल के बीच संपन्न हुआ, जिसमें शहरवासियों की सक्रिय सहभागिता देखने को मिली।

कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ विभिन्न रोचक गतिविधियों और प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। राजनांदगांव जिले की विशेषताएं, कला-संस्कृति और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित सवालों में नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आरजे अनिमेष ने रोचक अंदाज में प्रश्न पूछे, वहीं प्रतिभागियों ने अपनी जानकारी और सूझबूझ से सबको प्रभावित किया।

प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के हितग्राही श्री हेमंत पाण्डे ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि सोलर पैनल लगने से उनका बिजली बिल शून्य हो गया है और अतिरिक्त बिजली का उत्पादन भी हो रहा है। प्रश्नोत्तरी में कक्षा छठवीं की छात्रा तोषी ठाकुर ने पैरी, सोंढूर और महानदी के नाम बताकर सभी को चकित कर दिया। छत्तीसगढ़ी बोली में वस्तुओं के नाम पूछे गए, जिनमें प्रतिभागियों ने बहारी, पर्रा, टूकना, झहुआ जैसे शब्दों के सही उत्तर दिए।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना, न्योता भोज योजना, बस्तर ओलंपिक, जल जीवन मिशन, हरेली, धान खरीदी और कृषक उन्नति योजना से जुड़े सवालों के उत्तर भी दिए गए। वाइल्ड कार्ड एंट्री और हेल्पलाइन जैसी गतिविधियों ने आयोजन को और रोचक बना दिया। आरजे अनिमेष और योगिता की हाजिरजवाबी ने दर्शकों को खूब हंसाया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में नन्ही बालिका नव्या ने “राम आएंगे…” गीत, वहीं घमेन्द्र साहू और निखिल जैन ने “एक प्यार का नगमा है…” गीत प्रस्तुत कर समां बांधा। कार्यक्रम में युवाओं, महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की समान भागीदारी रही।

संयुक्त संचालक जनसंपर्क रायपुर श्रीमती इस्मत जहां दानी और संयुक्त संचालक जनसंपर्क राजनांदगांव डॉ. उषा किरण बड़ाईक ने उम्दा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका ‘जनमन’ का भी वितरण किया गया।

कार्यक्रम संपूर्ण रूप से मनोरंजक, संगीतमय और जनसहभागिता से परिपूर्ण रहा, जिसमें शासन की योजनाओं और उपलब्धियों को सहज व रोचक तरीके से आमजन तक पहुंचाया गया।