संपत्ति अपराधों पर अंकुश के लिए पुलिस की नई पहल, ‘ब्लैक पैंथर स्क्वाड’ का गठन

Share This :

राजनांदगांव। ठंड के मौसम में रात्रि काल के दौरान घटित होने वाले संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा ने एक नई पहल की है। इस पहल के तहत संपत्ति अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से विशेष गश्त दस्ता ब्लैक पैंथर स्मड का गठन किया गया है।
यह दस्ता नियमित गश्त से अलग एक विशेष एवं फोकस्ड गश्ती इकाई के रूप में कार्य करेगा। ब्लैक पैंथर स्मड बाइक पेट्रोलिंग के माध्यम से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार भ्रमण करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और गतिविधियों की चेकिंग करेगा। पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह दस्ता शहरी क्षेत्रों, विशेषकर रेलवे स्टेशन क्षेत्र में प्रतिदिन रात्रि 1 बजे से सुबह 4.30 बजे तक सक्रिय रहेगा।
पुलिस ने बताया कि वर्तमान में नियमित गश्त थानों एवं जिला स्तर से की जाती है, वहीं ब्लैक पैंथर स्मड अतिरिक्त व्यवस्था के रूप में विशेष रूप से संपत्ति अपराधों पर नियंत्रण के लिए तैनात किया गया है, जो एक स्पेशल फोकस्ड स्मड की तरह कार्य करेगा।
राजनांदगांव पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी कोई संदिग्ध व्यक्ति, वाहन या गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दें। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।