बसंतपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 1.86 लाख रुपये मूल्य का धान जलाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

Share This :

राजनांदगांव। थाना बसंतपुर पुलिस ने खेत में रखे 150 कट्टा धान (लगभग 60 मि्ंटल) को जलाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने खेत में रखे धान को आग लगाकर नष्ट कर दिया था, जिससे 1,86,000 रुपये का नुकसान हुआ था।
गिरफ्तार आरोपियों में दिलीप साहू, उम्र 38 वर्ष, निवासी-लखोली बैगापारा, थाना सिटी कोतवाली, महादेव कौशिक, उम्र-34 वर्ष, निवासी-सिंगदई वार्ड नंबर 50, हाल-मोहरा, थाना बसंतपुर एवं संतोष कुमार उर्फ राजू, उम्र-34 वर्ष, निवासी-मोहरा, थाना बसंतपुर शामिल है।
28 दिसंबर 2025 की रात लगभग 8 बजे दिलीप साहू और उसके साथियों ने खेत में रखे 150 कट्टा धान को जलाकर नष्ट कर दिया। प्रार्थी ने घटना की रिपोर्ट थाना बसंतपुर में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 609/2025 धारा 326 (च) और 3 (5) भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया।
पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू ने आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित की। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और सूत्रों से जानकारी जुटाकर दिलीप साहू को गिरफ्तार किया, जिसने अपने अन्य साथियों महादेव कौशिक और संतोष कुमार के साथ जुर्म करना स्वीकार किया।
इस कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, उनि इब्राहिम खान, महिला प्रधान आरक्षक मेनका साहू, आरक्षक प्रवीण मेश्राम और कुश बघेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है।