राजनांदगांव। भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को प्रतिदिन गुणवत्तायुक्त एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। अस्पताल प्रशासन द्वारा मरीजों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिदिन वार्ड प्रभारी नर्सों द्वारा भोजन का निरीक्षण कर फीडबैक लिया जाता है। इस प्रक्रिया अंतर्गत भोजन की स्वच्छता, स्वाद, तापमान एवं पोषण स्तर की नियमित जांच की जाती है। साथ ही गुणवत्ता परीक्षण से संबंधित समस्त विवरण का लिखित दस्तावेज भी संधारित किया जा रहा है। मरीजों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रतिदिन संतुलित एवं गुणवत्तापूर्ण आहार दिया जा रहा है।
चिकित्सा महाविद्यालय में मरीजों को मिल रहा गुणवत्तायुक्त एवं पौष्टिक भोजन
