मोहला। जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने शनिवार को मोहला में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन एवं पत्रकारवार्ता कर प्रदेश की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। कांग्रेसियों ने बलौदाबाजार हिंसा मामले में विधायक देवेन्द्र यादव एवं कांग्रेस नेताओं के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करने तथा दुर्भावनापूर्ण पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया। विरोध-प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अपनी नाकामी छिपाने एवं अपनी साख बचाने के लिए घटना को विपक्षी साजिश बताते हुए बदले की भावना से कांग्रेस नेताओं को परेशान व प्रताड़ित कर रही है।
भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आंदोलन के लिए नियुक्त जिला प्रभारी गुंडरदेही विधायक कुंवरसिंह निषाद व मोहला-मानपुर विधायक इन्द्रशाह मंडावी के नेतृत्व में आयोजित किया गया। तीन घंटे चले धरना प्रदर्शन का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पूजा-अर्चना से हुआ। सभा को विधायक कुंवर सिंह निषाद, विधायक इन्द्रशाह मंडावी, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, पूर्व विधायक तेजकुंवर नेताम, अजय राजपूत, बालचंद कोरेटी, कुमार कोरेटी, दिनेश शाह मंडावी, लच्छु साबले, शाहिदा बेगम, घसियाराम नाग, मिर्जा नूर बेग, लगनूराम चन्द्रवंशी, अवध चुरेन्द्र इत्यादि प्रमुख पदाधिकारियों ने संबोधित किया। वक्ताओं ने बलौदाबाजार में हुए हिंसा के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस नेताओं के खिलाफ किए जा रहे झूठे मुकदमे व पुलिसिया कार्रवाई का जमकर विरोध किया। कांग्रेसी नेताओं ने चेतावनी दीए कि भाजपा सरकार बदले की भावना से किए जा रहे पुलिसिया कार्रवाई से बाज आए, अन्यथा आने वाले समय में गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। सभा का संचालन जिला कांग्रेस महामंत्री दिलीप सिंगने व आभार ज्ञापन अभिमन्यु मंडावी ने किया। प्रदर्शन पश्चात विधायक निवास में पत्रकारवार्ता आयोजित कर कांग्रेसियों ने बलौदाबाजार हिंसा में सरकार की कार्यवाही पर सवाल उठाए। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अगनूराम कुमेटी, कन्हैया राजपूत, कविता राणा, रामकेवल विश्वकर्मा, अब्दुल खालिक जानू, सुरजीत सिंह ठाकुर, दादू शेंडे, गमिता लोन्हारे, दिनेश साहू, पन्ना मेश्राम, राजकुमार धुर्वे, योगेश पटेल, चंदूलाल पटेल, कपिल कोमरे सहित बडी संख्या में जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।
विधायक देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में धरना, प्रदर्शन
