राजनांदगांव। जय श्री महाकाल समिति, बसंतपुर के तत्वधान पर बसंतपुर महामाया चौक पर दिनांक 16 सितंबर 2024, दिन-सोमवार को संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह भक्ति गीतों का कार्यक्रम जिसमें अर्पित जी ओडिसा, शुभम जी ओडिसा, किरण जी रायपुर, चेतन साथ में हेमांक साहू राजनांदगांव से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। समिति के सदस्यों ने सभी नगरवासियों व श्रोतागण को संध्या 8 बजे अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर युवा कलाकारों का उत्ससाहवर्धन करने की अपील की है।
Tuesday, September 16, 2025
Offcanvas menu