हत्या के 1 अन्य आरोपी सहित हत्या के लिए दुष्प्रेरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Share This :

राजनांदगांव। प्रार्थी दिनांक 17 सितंबर 2024 को थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि, इसके लड़के कामता प्रसाद पटेल उर्फ जोगी को पुरानी रंजिश के चलते दिनांक 17 सितंबर को शाम लगभग 5 बजे पेंड्री निवासी विधि से संघर्षरत बालक व साथी द्वारा गांव के बजरंग बली मंदिर के पास हत्या करने की नियत से चाकू से मार देने से मृत्यु होना बताने पर आरोपी के विरूध्द धारा सदर का पाये जाने से अपराध क्रमांक 418/24 धारा 103 (1) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामला गंभीर प्रकृति का होने से कायमी की सूचना जिले के वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के दिशा-निर्देश पर थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक नवरतन कश्यप के नेतृत्व में टीम गठित किया जाकर विधि से संघर्षरत बालक को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ पर बालक द्वारा अपने मेमोरण्डम कथन में बताया कि कुछ माह पूर्व शिवा साहू और विजय यादव उर्फ बाबा का गांव के ही कामता पटेल उर्फ जोगी के साथ झगड़ा हुआ था, तब से उनके बीच में दुश्मनी चल रही थी और विधि से संघर्षरत बालक का भी करीब दो माह पूर्व मृतक के साथ लड़ाई-झगड़ा हुआ था, जिस कारण शिवा साहू विधि से संघर्षरत बालक को बोला था की तेरा उम्र कम है, तू कामता पटेल उर्फ जोगी को चाकू से मार देना, तेरा ज्यादा कुछ नहीं होगा, मैं तुझे जेल से छुडा लूंगा, कहा था, तब से विधि से संघर्षरत बालक और शिवा मौके की ताक में थे, जो दिनांक 17.09.24 को शाम लगभग 5 बजे अपने साथी विजय यादव उर्फ बाबा के साथ पेंड्री बस्ती रोड किनारे बजरंग मंदिर के पास बैठा था, तभी कामता पटेल उर्फ जोगी वहां आया और उसे तथा बाबा यादव को देखकर गाली-गलौच कर मारपीट करने लगा, वहां खड़े पूनमचंद एवं भीमराज खरे ने बीच-बचाव किये, तब विधि से संघर्षरत बालक गुस्से में अपने घर गया और वहां से अपना बटन वाला चाकू जेब में रखकर वापस मंदिर के पास आया। बाबा यादव वहीं पर था, कामता पटेल भी वहीं पर था, जब उसे कामता मारपीट करने लगा तब वह शिवा के द्वारा जेल से छुड़ा लेने वाली बात को याद कर वह और विजय यादव उर्फ बाबा अपने-अपने जेब में रखे बटन वाले चाकू से कामता पटेल के पेट में और बाबा ने कामता के पीठ तरफ वार किये जिसके बाद वह और बाबा वहां से अलग-अलग भाग गये। घटना दिनांक समय को अपने साथी बाबा यादव के साथ चाकू से वार कर हत्या करना स्वीकार करने पर विधिवत बालक के घटना में प्रयुक्त चाकू को जप्त किया गया। विधि से संघर्षरत बालक के विरूध्द अपराध सबूत पाये जाने से कल ही विधिवत कार्यवाही कर बालक को संप्रेक्षणगृह भेजा गया है। प्रकरण में अन्य आरोपी विजय यादव उर्फ बाबा एवं शिवा साहू को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो 2-3 माह पूर्व में कामता पटेल उर्फ जोगी के साथ आपस में लड़ाई-झगड़ा हुए थे तथा शिवा साहू व विधि से संघर्षरत बालक पूर्व में बकरा चोरी में आरोपी थे, शिवा साहू जेल गया था, लेकिन बालक विधि से संघर्षरत होने के कारण जेल नहीं गया था, इस करण शिवा साहू ने उसे बोला था कि तुम कामता पटेल उर्फ जोगी का चाकू से मारकर हत्या कर दो, वह उसे जेल से छुडा लेगा, कहकर बताया। कामता पटेल का हत्या करने के दुष्प्रेरण पर से उन लोग मौके की तलाश पर थे। दिनांक 17.09.2024 को शाम करीब 5 बजे कामता पटेल को विधि से सघर्षरत बालक एवं विजय यादव उर्फ बाबा के द्वारा एक राय हेाकर चाकू से मारकर हत्या करने तथा आरोपी शिवा साहू के द्वारा हत्या करने के दुष्प्रेरण के लिए जुर्म स्वीकार करने पर प्रकरण में हत्या के लिए दुष्प्रेरण करने व 1 से अधिक आरोपी होने से धारा 49, 3 (5) बीएनएस जोड़ा गया।
आरोपी विजय यादव उर्फ बाबा पिता स्व. रामकिशोर, उम्र 19 वर्ष एवं शिवा साहू पिता स्व. मनसूख लाल, उम्र 23 वर्ष दोनों निवासी पेंड्री बस्ती आबादी पारा, वार्ड क्रमांक 20, थाना लालबाग, जिला राजनांदगांव को विधिवत गिरफ्तार कर परिवार वालों को सूचना देकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरी नवरतन कश्यप, उप निरीक्षक गीतांजली सिन्हा, सउनि राजू मेश्राम, आरक्षक राकेश धु्रर्वे, राकेश ठावरे, कमल, फागू, मुकेश की सराहनीय भूमिका रही।