राजनांदगांव। पीएमश्री योजना अंतर्गत राजनांदगांव जिले के कुल 7 प्राथमिक शालाओं में अंशकालीन योग व खेल शिक्षक-प्रशिक्षक की सेवाएं ली जाएगी। अंशकालीन योग व खेल शिक्षक-प्रशिक्षक की सेवाएं देने के इच्छुक अभ्यर्थी 30 सितम्बर 2024 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। अंशकालीन योग व खेल शिक्षक-प्रशिक्षक की सेवाएं के लिए न्यूनतम स्नातक शारीरिक शिक्षा डिग्री या शारीरिक शिक्षा संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री प्राप्त तथा योग प्रशिक्षक हेतु योग से संबंधित प्रमाण पत्र अथवा समकक्ष योग्यता प्राप्त एवं पूर्व में योग प्रशिक्षण व योग सिखाने का अनुभव प्राप्त आवेदकों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। निर्धारित आवेदन पत्र का प्रारूप एवं इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा राजनांदगांव के कक्ष क्रमांक 112 से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।
                                    
                                
                    Tuesday, November 4, 2025                
            
        
					
						Offcanvas menu					
					
				
											