राजनांदगांव। मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत राज्य शासन द्वारा थैलेसेमिया मेजर (रक्त विकार) की गंभीर बिमारी से जूझ रही राजनांदगॉव शहर की 6 वर्षीय मासूम बच्ची सिमरन को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अनुशंसा पर बोनमैरो ट्रंान्सप्लांट किये जाने हेतु 18 लाख रूपये की राशि दिनांक 24.09.2024 को स्वीकृत की गई है। उक्त राशि संबंधित अस्पताल न्यू ऐरा चाईल्ड केयर हॉस्पिटल, नागपुर के खाते में भुगतान करके पीड़ित निर्धन बालिका के ईलाज एवं बोनमैरो ट्रांसप्लांट ऑपरेशन की व्यवस्था की गई है। सिमरन के पिता प्रीतम सिंह, वार्ड नंबर 19, ममता नगर, गली नंबर 3, गुलमोहर कॉलोनी, राजनांदगॉव के निवासी है, जो साधारण परिस्थिति के कारण अपनी पुत्री के ईलाज का भारी भरकम व्यय सहन करने में असक्षम है। इलाज स्वीकृति आदेश की एक प्रति पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने अपने हॉथों से 6 वर्षीय नन्ही बालिका सिमरन के समक्ष उनके पिता प्रीतम सिंह, बड़े पापा पवन सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता सुपर्ण सिंह बघेल, भाजपा नेता राजेन्द्र जैन (बंटू) की उपस्थिति में प्रदान की। इस अवसर पर पूर्व सांसद ने सिमरन को गुलदस्ता भेंट करते हुए उससे हाथ मिलाया और इस नन्ही बालिका को स्वस्थ्य, दीर्घायु एवं सुखद जीवन के लिये शुभकामना दी। परिजनों के द्वारा इलाज हेतु राज्य शासन से इतनी बड़ी आर्थिक मदद स्वीकृत होने पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसके लिये मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, राजनांदगॉव सांसद संतोष पाण्डे एवं पूर्व सांसद मधुसूदन यादव को बारम्बार धन्यवाद देते हुए उनके प्रति कृतज्ञता एवं आभार प्रकट किया गया है। पूर्व सांसद ने बताया कि राजनांदगॉव संसदीय क्षेत्र अंतर्गत विगत 3 माह में 5 विभिन्न प्रकरणों में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से कुल राशि 29,47,770 रूपये गंभीर रूप से पीड़ित निर्धन मरीजों को संबंधित अस्पताल के लिये जारी कर लाभान्वित किया गया है, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, छग विधानसभा अध्यक्ष एवं राजनांदगांव विधायक डॉ. रमन सिंह, सांसद राजनांदगांव संतोष पाण्डे के संयुक्त प्रयासों का नतीजा है। उन्होंने आगे बताया कि राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र की मरीज श्रीमती राजकुमारी सिन्हा पति भुनेश्वर कुमार सिन्हा, ग्राम भोथी पोस्ट जालबांधा, जिला केसीजी को लीवर संबंधी गंभीर बिमारी के ईलाज हेतु अपोलो हास्पिटल हैदराबाद में चिकित्सा हेतु 24.09.2024 को 257800 रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। इसके पूर्व 13.08.2024 को भी राजनांदगांव शहर की मरीज कल्याणी यादव, पिता सुदेश यादव निवासी शंकरपुर रामनगर, राजनांदगांव को संजीवनी कैंसर हॉस्पिटल रायपुर में इलाज हेतु 3,25,600 रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। दिनांक 13.08.2024 को ही चमेली बाई साहू पिता थानसिंह साहू, निवासी ग्राम कुसमी (पार्रीखुर्द), राजनांदगॉव को 3,26,770 रूपये की राशि एम्स रायपुर में हृदय धमनी बाईपास शल्यक्रिया हेतु स्वीकृत की गई है। इसके पूर्व दिनांक 26.07.2024 को शब्बर अली नकवी आत्मज नियाज अली, निवासी गौरीनगर राजनांदगांव को 2,37,600 रूपये की राशि हेमोडायलिसिस उपचार हेतु आरोग्यम सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, दुर्ग के नाम से जारी किया गया है। गंभीर बीमारियों से जूझ रहे उक्त सभी मरीजों के परिजनों द्वारा राजनांदगांव के पूर्व सांसद मधुसूदन यादव से प्रत्यक्ष मुलाकात कर मरीज के इलाज का आवेदन पत्र देते हुए शासन से सहायता उपलब्ध कराने हेतु निवेदन किया गया था, जिस पर त्वरित कार्यवाही की गई है।
शहर की 6 वर्षीय सिमरन को बोनमैरो ट्रांसप्लांट के लिये सीएम ने स्वीकृति किये 18 लाख रूपये
