राजनैतिक दलो के नेता और कार्यकर्ता भी नहीं ले रहे है पदयात्री की सुध

कलेक्टर के साथ हुई मीटिंग में बस वाहवाही लूट कर आ जाते है संस्था के लोग
राजनांदगांव । (नांदगांव टाइम्स) क्वार नवरात्रि में डोंगरगढ़ के पहाड़ो में विराजित माँ बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में पदयात्री आ रहे है । पदयात्रीओ को उनके दर्शन के रास्ते में कोई कठिनाई ना हो इसके लिए प्रशासन अपने स्तर पर व्यवस्था करते आ रहे है । इस बार प्रशासन की इसी व्यवस्था को देखने नांदगांव टाइम्स ने पड़ताल की, जिसमे देखा गया की पूर्व वर्षों में जितने सेवा के लिए पंडाल लगते थे इस बार वो दिख ही नहीं रहे है ।
राजनांदगांव के वो संस्था के पंडाल दिखे ही नहीं जो कलेक्ट्रोरेट में हुए मीटिंग में कलेक्टर के सामने वाहवाही लूट रहे थे । पदयात्री खुले सड़को में सोते दिखे । २-२ किलोमीटर तक पानी और शोच की कोई व्यवस्था नहीं । देखा जाए तो व्यवस्था में दिखे राजनांदगांव की पुलिस । राजनांदगाँव के पुलिस अधिकारी रात में पदयात्रीओ के पद मार्ग को सुचारू रूप से चलने के लिए पेट्रोलिंग और पदयात्री को पानी की व्यवस्था भी करते नज़र आए ।

पुलिस अधिकारियों ने पदयात्री को रेडियम भी दिया जिससे उन्हें अंधेरे मार्ग में देखा जा सके । प्रशासन में केवल यहाँ पुलिस ही नज़र आ रही है । बाक़ी विभागों के अधिकारी कहाँ है पता नहीं और तो और चुनाव के समय वोट मांगने वाले राजनैतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता भी ग़ायब है ।