राजनांदगांव। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने जिला पंचायत विकास निधि योजना अंतर्गत डोंगरगांव विकासखंड के ग्रामों में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 13 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इसके अंतर्गत ग्राम साल्हे में शीतला पारा भवन में टाईल्स कार्य के लिए 3 लाख रूपए, ग्राम तेन्दूनाला में स्कूल भवन में टाईल्स कार्य के लिए 50 हजार रूपए, ग्राम आसरा में सामुदायिक भवन आदिवासी पारा के पास चेकर टाईल्स के लिए 3 लाख रूपए, ग्राम तिलईरवार में नया बोर से सिनटेक्स टंकी तक पाईप लाईन के लिए 1 लाख रूपए, ग्राम आसरा में शिशु मंदिर में टाईल्स कार्य के लिए 2 लाख रूपए, सामुदायिक भवन पटेल पारा में शेड निर्माण कार्य के लिए 2 लाख रूपए, ग्राम कोहका ढाबा में शिव मंदिर पास मंच पर टाईल्स कार्य के लिए 1 लाख 50 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
                                    
                                
                    Tuesday, November 4, 2025                
            
        
					
						Offcanvas menu					
					
				
											