बांधाबाजार में कौशल पखवाड़ा का आयोजन, 59 युवाओं ने लिया भाग

Share This :

मोहला। जिला कौशल विकास प्राधिकरण जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के सभी विकासखंड में राज्य शासन के निर्देशानुसार 14 से 45 वर्ष के युवाओं को उनके रूचि के अनुसार नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 14 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज विकास खंड अंबागढ़ चौकी के ग्राम पंचायत बांधाबाजार में कौशल पखवाड़ा का आयोजन किया गया। जिसमे विभिन्न प्रकार के कोर्स शामिल है जैसे की डोमेस्टिक डाटा ऐंट्री ऑपरेटर कंप्यूटर, टेलर सिलाई, मेसन जनरल, वर्मी कंपोस्ट, गार्डनर, इलेक्ट्रिशियन, वेल्डिंग, फील्ड टेक्निशियन, मशरूम ग्रोवर, सुर्यमित्र सोलर टेलीकॉम टेक्नीशियन, जल वितरण संचालन इत्यादि विषयों के सम्बन्ध में युवाओं को सम्बंधित विभागों द्वारा जानकारी एवं काउंसलिंग किया गया। कौशल पखवाड़ा में क्षेत्र के 59 युवाओं ने भाग लिया। कौशल पखवाड़ा में डिप्टी कलेक्टर श्री अविनाश ठाकुर, नायब तहसीलदार श्री दिनेश साहु, सीईओ जनपद अं.चौकी श्रीमती प्रियंवदा रामटेके सहित जनपद पंचायत, उद्यानिकी, कृषि, क्रेड़ा, श्रम के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।