राजनांदगांव। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव में 23 अक्टूबर 2024 को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमें एलर्ट एसजीएस प्राईवेट लिमिटेड लालपुर रायपुर द्वारा वर्किंग पार्टनर के 8, मार्केटिंग के 4, एजेन्ट के 60 एवं सिक्यूरिटी गार्ड के 150 पद, फायर एण्ड सेफ्टी डिजास्टर मैनेजमेंट राम नगर सुपेला भिलाई जिला दुर्ग द्वारा फायर मेन के 20, सिक्यूरिटी गार्ड के 150, सिक्यूरिटी सुपरवाईजर के 50, ड्राइवर हैवी लाइसेंस के 10 एवं होम केयर टेकर सर्विस के 100 पद, प्रथम एजुकेशन फाउण्डेशन अंजोरा जिला दुर्ग द्वारा मल्टीफंकस्नल ऑफिस एसोसिएट के 20, हाउस कीपिंग के 20 एवं फुड एण्ड बेवरेजेस के 20 पद, सेफ इंटेलीजेंस सिक्युरिटी कोहका भिलाई जिला दुर्ग द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड के 100, सिक्यूरिटी गार्ड के 200 एवं सिक्यूरिटी सुपरवाईजर के 50 पद, एपीएल अपोलो बिल्डिंग प्राईवेट लिमिटेड बलौदाबाजार द्वारा इलेक्ट्रीकल के 2, फीटर के 2, डिप्लोमा इन मेकैनिकल के 2 एवं ग्रेजुएट इन मैकेनिकल के 2 पदों पर भर्ती की जाएगी। प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने के लिए शैक्षणिक योग्यता के सम्पूर्ण प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साईज फोटो एवं रोजगार पंजीयन के साथ इच्छुक युवा निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित हो सकते है।
                                    
                                
                    Tuesday, November 4, 2025                
            
        
					
						Offcanvas menu					
					
				
											