राजनांदगांव। राजनांदगांव फ्लाई ओवर में शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसे में सडक¸ चिरचारी क्षेत्र के चारभांठा स्थित सहकारी समिति के विक्रेता की मौत हो गई। हादसे में उसका साथी जख्मी हुआ है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। नेशनल हाईवे में दुर्ग की ओर जा रहे एक बाइक में सवार को अज्ञात ट्रक ने अपनी चपेटे में ले लिया। इस घटना में एक सहकारी बैंक के विक्रेता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके एक साथी को चोंटे पहुंची है, जिसे अस्पताल ले जाया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर के मध्य से गुजरने वाले फ्लाई ओवर में शुक्रवार सुबह लगभग 11 बजे एक मोटर साइकिल में सवार होकर डोंगरगढ़ के चारभांठा निवासी व चारभाठा स्थित सहकारी समिति के विक्रेता पितांबर सिन्हा और उसका साथी शिवचंद विश्वकर्मा सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ रायपुर के आह्वान पर आयोजित अनिश्चितकालीन आंदोलन में शामिल होने दुर्ग जा रहे थे। बाइक सवार दोनों शहर के मध्य गुरूनानक चौक के समीप ही पहुंचे थे कि एक अज्ञात ट्रक चालक ने तेज और लापरवाहीपूर्वक उक्त बाइक को ठोकर मार दी। जिससे पितांबर अज्ञात ट्रक के पहिये की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी शिवचंद विश्वकर्मा को भी चोंटे पहुंची। इधर सूचना के बाद हाईवे पेट्रोलिंग, एम्बुलेंस और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल ले जाया गया। वहीं मृतक पितांबर के शव को मरम्युरी भिजवाया गया। कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Tuesday, July 22, 2025
Offcanvas menu