राजनांदगांव। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2025 के अवसर पर राज्य एवं जिला स्तर पर निर्वाचन कार्यों में संलग्न अधिकारियों, कर्मचारियों एवं संस्थाओं को 1 जनवरी 2024 के बाद उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रोत्साहित करने पुरस्कृत किया जाएगा। जिले के बीएलओ एवं महाविद्यालय के प्रोफेसर नोडल अधिकारी पुरस्कार हेतु स्वीप को प्रस्ताव जिला निर्वाचन कार्यालय को निर्धारित नामांकन पत्र में प्रस्तुत करने सूचना दी गई है। नामांकन पत्र की साफ्ट कॉपी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ की वेबसाईट से डाउनलोड किया जा सकता है।
मतदाता सूची पुनरीक्षण 2025 एवं मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण व निर्वाचन संबंधी सभी कार्यों में विधानसभा स्तर पर उत्कृष्ट कार्य हेतु आयोग के निर्देशानुसार प्रति विधानसभा क्षेत्र से एक बीएलओ जिले के 4 बीएलओ को पुरस्कृत किया जाएगा। जिले में क्रियान्वित मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 अंतर्गत महाविद्यालय कैंपस एवं आमजन में प्रचार-प्रसार, मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन सहित जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्रसारित समस्त गतिविधियों का महाविद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट संचालन हेतु जिला स्तरीय कार्यक्रम में उत्कृष्ट नोडल अधिकारी का पुरस्कार दिया जाएगा।
                                    
                                
                    Tuesday, November 4, 2025                
            
        
					
						Offcanvas menu					
					
				
											