राजनांदगांव। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद इरफान शेख के नंदई चौक स्थित कार्यालय में क्षेत्रीय सांसद संतोष पांडे का जन्मदिन कल धूमधाम से मनाया गया। जनाब शेख ने लोकसभा सदस्य को केक खिलाकर शुभकामनाएं दी और आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर मोर्चा के सदस्य पदाधिकारी सहित पार्टी के करीब 300 लोग उपस्थित थे। श्री पांडे ने इस दौरान मोहम्मद इरफान शेख सहित जिला भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की तारीफ की। जब शेख सहित मोर्चे के सभी लोगों ने श्री पांडे को गुलदस्ता भेंट कर मुंह मीठा कराकर जन्मदिन की बधाई दी जिसको लेकर सांसद श्री पांडे गदगद हुए।
यह अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष भाई मो. इरफान शेख के साथ वरिष्ठ पार्षद भाई विजय राय, श्रीमती मधु बैद, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री देवसरण सेन, प्रदेश मंत्री श्री रफीक ख़ान, जिला अल्पसंख्यक महामंत्री ज़हीर अब्बास, भाई लक्ष्मण यादव, भाई अफ़ज़ल ख़ान, हैरी जोसेफ़, अख़्तर अली , अफ़सर ख़ान , भाई इमरान बीबा जी , मंडल अध्यक्ष भाई नदीम बड़गुजर, भाई सलीम क़ुरैशी, बजरंग दल के सदस्य भाई हेमंत राजपूत, शुभम चौहान, भूरू बड़गुजर, आजु सोलंकी , तबरेज़ ख़ान , अहमद ख़ान , इस्माइल ख़ान , मुस्ताक ख़ान , शहबाज़ ख़ान , मोहम्मद आसिफ़, रामेश्वर यदु (भूरू) , राजू ख़ान सहित कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित हुए थे।
मो. इरफान शेख के दफ्तर में कटा सांसद पांडे का जन्मदिन केक
