थाना बसंतपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई, हत्या के प्रयास के आरोपी को 4 घंटे में किया गिरफ्तार

Share This :

राजनांदगांव (नांदगांव टाइम्स) । थाना बसंतपुर पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के महज 4 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी की पहचान मोनू यादव (पिता देवीलाल यादव, निवासी इंदिरा नगर, थाना बसंतपुर) के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू भी जप्त कर लिया है।

घटना का विवरण

दिनांक 22 जनवरी 2025 को रात लगभग 9:30 बजे, प्रार्थिया मीनू साहू (पति मनोज साहू, निवासी कुआं चौक नंदई, थाना बसंतपुर) ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके पति मनोज साहू को एक फोन कॉल आया, जिसके बाद वह कुआं चौक की ओर गए। लगभग 10 बजे सूचना मिली कि मोनू यादव ने उनके पति पर धारदार चाकू से गले के नीचे जानलेवा हमला किया। मनोज साहू को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज पेंड्री में भर्ती कराया गया।इस घटना पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 35/2025 के तहत धारा 109 भादवि के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र नायक के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित की गई।आरोपी मोनू यादव, जो घटना के बाद फरार हो गया था, को मुखबिर की सूचना पर 4 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार किया। आरोपी से घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू बरामद किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

आरोपी का आपराधिक इतिहास

मोनू यादव थाना बसंतपुर का आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं, जिनमें शामिल हैं: • अपराध क्रमांक 132/18: धारा 294, 506, 323, 34 • अपराध क्रमांक 217/18: धारा 294, 323, 506 • अपराध क्रमांक 216/18: धारा 457, 380

टीम की सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में निरीक्षक एमन साहू, सहायक उपनिरीक्षक गोवर्धन देशमुख, प्रधान आरक्षक राजेश परिहार, आरक्षक प्रवीण मेश्राम, मोहसीन खान, राजेश्वर बंदेश्वर और रूपेंद्र वर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।थाना बसंतपुर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर लोगों में विश्वास मजबूत हुआ है।