बस हादसे में 20 लोग घायल, सभी खतरे से बाहर

Share This :

राजनांदगांव (नांदगांव टाइम्स)। 24 जनवरी 2025। आज सुबह लगभग 9:30 बजे एक बस (क्रमांक सीजी 04 ई 1583), जो राजनांदगांव से घुमका जा रही थी, ग्राम तिलई लकड़ी टाल के पास अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। हादसे की सूचना मिलते ही चिखली पुलिस चौकी और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची।

बस में लगभग 30 यात्री सवार थे, जिनमें से 20 लोग घायल हो गए। पुलिस और स्थानीय प्रशासन की तत्परता से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घायलों को तत्काल डायल 112 और एंबुलेंस की मदद से पेंड्री मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया।मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार सभी घायलों की हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं। स्थिति सामान्य होने के बाद यात्रियों के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और बस चालक की लापरवाही की संभावना पर भी विचार किया जा रहा है।- जिला प्रशासन, राजनांदगांव