डोंगरगढ़। (नांदगांव टाइम्स) आगामी नगर निकाय और पंचायत चुनावों के मद्देनजर पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के प्रयासों में आज बड़ी सफलता हाथ लगी। डोंगरगढ़ पुलिस ने ग्राम कुम्हड़ाटोला मार्ग पर नाकाबंदी और घेराबंदी के दौरान अंतरराज्यीय शराब तस्करी करने वाले पांच तस्करों को गिरफ्तार किया।

तस्करों द्वारा सब्जी ले जाने की आड़ में मध्यप्रदेश निर्मित कुल 45 पेटी अंग्रेजी और देशी शराब छत्तीसगढ़ में लाने की कोशिश की जा रही थी। पुलिस ने मौके से 35 पेटी गोवा अंग्रेजी व्हिस्की और 10 पेटी देशी शराब के साथ दो चारपहिया वाहन और पांच मोबाइल जब्त किए। जब्त सामान और वाहनों की कुल कीमत 14,62,250 रुपये आंकी गई है।
कार्यवाही का विवरण
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। टीम ने ग्राम कुम्हड़ाटोला मार्ग पर सूचना के आधार पर वाहनों को रोका। जांच के दौरान डीआई वाहन (सीजी 08 एबी 4380) और विस्टा कार (सीजी 07 एमबी 2256) से शराब की पेटियां बरामद की गईं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार की गई:
1. राजेश चिंतामन तागड़े (25 वर्ष), निवासी भिलाई, दुर्ग। 2. ईश्वर साहू (30 वर्ष), निवासी ग्राम अछोली, डोंगरगढ़। 3. रौवन चंद्राकर (37 वर्ष), निवासी शिवपारा, दुर्ग। 4. सोहेल मिन्नी (23 वर्ष), निवासी देलाबाड़ी, दुर्ग। 5. ऋषिकेश हटिले (24 वर्ष), निवासी उरला, दुर्ग
जब्त सामग्री
• 35 पेटी गोवा अंग्रेजी व्हिस्की शराब (मध्यप्रदेश निर्मित)। • 10 पेटी देशी प्लेन शराब (मध्यप्रदेश निर्मित)। • दो चारपहिया वाहन (योधा डीआई और विस्टा कार)। • पांच मोबाइल फोन।
पुलिस की सख्ती से संदेश
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2), 36 आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा ने बताया कि आगामी चुनावों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक जितेंद्र वर्मा, उप निरीक्षक राजेश कुमार, सउनि तुलाराम बांक और अन्य पुलिसकर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।डोंगरगढ़ पुलिस की इस कार्रवाई से न केवल अवैध शराब तस्करी पर रोक लगी है, बल्कि यह भी संदेश दिया गया है कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।