राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 के संचालन एवं प्रेक्षण कार्य हेतु नियुक्त प्रेक्षक आईएएस श्रीमती जयश्री जैन ने नगर पालिक निगम राजनांदगांव अंतर्गत ठाकुर प्यारे लाल सिंह नगर पालिक निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय कमला देवी राठी महिला स्नाकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। प्रेक्षक आईएएस श्रीमती जयश्री जैन ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को मतदान केन्द्रों में मतदान के लिए आने वाले मतदाताओं की सुविधा के लिए पेयजल, छांव सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। इस दौरान अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
प्रेक्षक जयश्री जैन ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण, मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
