भाजपा के वार्ड कार्यालय का उद्घाटन

Share This :

राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी के वार्ड नो 39 के पार्षद प्रत्याशी रवि सिन्हा, महापौर के प्रत्याशी माननीय मधुसूदन यादव, खूबचंद पारख जी नीलू शर्मा विष्णु साव जी बूथ अध्यक्षों वार्ड के समस्त गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व पार्षद अजय श्रीवास्तव, अनिल फुटान, बलवंत साहू,श्रीमती करुणा राजपूत, संचालन योगेश सारथी, पारुल जैन, वार्ड के वरिष्ठ नागरिक रानीदान शर्मा बूथ अध्यक्ष उत्तम कोसरिया योगेश रजक उपस्थित रहे। राजनंदगांव वार्ड नंबर 39 से पूर्व पार्षदों में भाजपा का ही दबदबा रहा है। इस बार भी होनहार एवं लोकप्रिय पार्षद प्रत्याशी के रूप में विज्ञान महाविद्यालय के अध्यक्ष रवि सिन्हा को अवसर प्रदान किया गया है। विदित हो कि रवि सिन्हा लंबे समय से शिक्षा के क्षेत्र में एकल अभियान से जुड़े हुए हैं, और सुदूर वनवासी इलाके में अपनी सेवाओं के माध्यम से शिक्षा का अलख गरीब वंचित परिवारों में जगाने का कार्य कर रहे हैं, उनके नाम आने से वार्ड वालो में हर्ष व्याप्त है, और सभी बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है।