छत्तीसगढ़: बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा क्षेत्र में आईईडी विस्फोट और स्पाइक हमले में तीन जवान घायल

Share This :

रायपुर (नांदगांवटाइम्स) – छत्तीसगढ़ के बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा क्षेत्र में सोमवार को सुरक्षा बलों के तीन जवान घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, यह घटना आईईडी विस्फोट और स्पाइक ट्रैप के कारण हुई।

घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस ने बताया कि यह हमला तब हुआ जब सुरक्षा बल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। घायलों को तुरंत चिकित्सा सहायता के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।

सूत्रों के अनुसार, नक्सल प्रभावित इस क्षेत्र में हाल के दिनों में सुरक्षा बलों की सक्रियता बढ़ाई गई है। पुलिस और सुरक्षाबल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी रखे हुए हैं।