CAIT छत्तीसगढ़ कार्यालय का भव्य शुभारंभ, राजनांदगांव टीम की भागीदारी

Share This :

राजनांदगांव। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) छत्तीसगढ़ के नवीन कार्यालय का भव्य शुभारंभ आयोजित किया गया, जिसमें जिला राजनांदगांव की टीम ने सक्रिय भागीदारी दिखाई। कार्यक्रम में व्यापार जगत के कई वरिष्ठ और गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

शुभारंभ अवसर पर राजनांदगांव की टीम ने अपने वरिष्ठ सदस्य अमर पारवानी को जन्मदिन की बधाई भी दी। इस अवसर पर उपस्थित रहे:- संरक्षक: अनिल बरडिया, शरद अग्रवाल, अशोक पांडे, राजू डागा, भावेश अग्रवाल, ओमप्रकाश भूतड़ा, संजय तेजवानी, प्रकाश कांकरिया, संजय जैन आदि।

कार्यक्रम में व्यापारिक एवं सामाजिक विकास की दिशा में नई पहल की घोषणा की गई और सदस्यों ने नए कार्यालय की सफलता एवं व्यापारिक वातावरण को और अधिक सुदृढ़ बनाने का संकल्प लिया।

शुभारंभ समारोह में उपस्थित सदस्यों ने कहा कि “CAIT का यह नया कार्यालय व्यापारियों के हित में सहयोग और मार्गदर्शन प्रदान करेगा।”