
देश में सबसे बहुप्रतीक्षित इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरूआत हो चुकी है. वहीं देश में लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं. इसके मद्देनजर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) की ओर से IPL आईपीएल के 17वें सीजन का पूरा कार्यक्रम जारी नहीं किया था. अब बोर्ड ने आगे के मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है.