कौरिनभाठा में ‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ’ अभियान के तहत चला स्वच्छता श्रमदान

Share This :

राजनांदगांव। स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के अंतर्गत नगर निगम राजनांदगांव द्वारा आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा और रजत जयंती महोत्सव के तहत कौरिनभाठा में ‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ’ अभियान के अंतर्गत स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें महापौर मधुसूदन यादव सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण से की गई। इसके बाद परिसर और सड़क के आसपास सफाई की गई। सभी ने झाड़ू लगाकर झिल्ली, पॉलिथीन और कचरा हटाया। इस दौरान नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का संदेश भी दिया गया।
महापौर मधुसूदन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता सिर्फ अभियान नहीं, आदत बननी चाहिए। उन्होंने पं. दीनदयाल उपाध्याय की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय समाज को एकात्म मानववाद की विचारधारा दी, जिसमें स्वच्छता भी एक महत्वपूर्ण पहलू है। महापौर ने कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जाने वाला स्वच्छता पखवाड़ा तभी सफल होगा जब हर नागरिक स्वच्छता के लिए व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदारी ले।
उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी लोग प्रतिदिन थोड़ा समय निकालकर अपने घर, गली और मोहल्ले में सफाई करें और दूसरों को भी प्रेरित करें। तभी हमारा शहर वास्तव में स्वच्छ और सुंदर बन पाएगा।
अभियान में महापौर के साथ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष संचित बघेल, पूर्व कृषि मंडी उपाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, शिक्षा विभाग के प्रभारी सदस्य आलोक श्रोती, पार्षद शिव वर्मा, दुरेन्द्र साहू, हेमंत शेखर यादव, पूर्व पार्षद विजय राय, नामांकित पार्षद हकीम खान, पार्षद प्रतिनिधि राजेश यादव, समाजसेवी सुमित भाटिया, रघुवीर सिंह वाधवा सहित निगम अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
स्वच्छता अभियान के तहत नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में जनभागीदारी से सफाई कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें सामाजिक संस्थाएं, महिला समूहए स्कूलों के विद्यार्थी और आमजन शामिल होकर स्वच्छता को जन आंदोलन का रूप दे रहे हैं।