राजनांदगांव। नगर पालिक निगम राजनांदगांव में कांग्रेस प्रतिनिधियों ने शहर की जमीनी समस्याओं को लेकर शुक्रवार को निगम आयुक्त से मुलाकात की। कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी एवं राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के सचिव निखिल द्विवेदी के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने शहर की बदहाल व्यवस्था पर चिंता जताते हुए 10 सूत्रीय मांग-पत्र सौंपा।
इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष संतोष पिल्ले, पूर्व जल विभाग अध्यक्ष सतीश मसीह, पूर्व पीडब्ल्यूडी चेयरमैन मधुकर बंजारी, पूर्व स्वास्थ्य विभाग चेयरमैन गणेश पवार, पूर्व पार्षद दल प्रवक्ता ऋषि शास्त्री, शरद पटेल, महेश साहू, मनीष साहू, पूर्णिमा नागदेवे, अरविंद वर्मा, पार्षद प्रतिनिधि सचिन टुराहट, पूर्व प्रतिनिधि दीनू साहू, इशाक खान सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे।
कांग्रेस प्रतिनिधियों की प्रमुख मांगें:
शहर में अंधेरा, असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद
नगर के कई इलाकों में खंभों की लाइटें बंद पड़ी हैं, जिससे रात के समय अंधेरा पसरा रहता है। कांग्रेस नेताओं ने मांग की कि सभी बंद लाइटों की मरम्मत कर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की जाए।
निराश्रितों के लिए शिविर फिर शुरू हों
कांग्रेस प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार बनने के बाद निराश्रितों को वार्ड स्तर पर दी जाने वाली राहत बंद कर दी गई है। मांग की गई कि शिविर लगाकर राहत वितरण फिर से शुरू किया जाए।
सड़कों की हालत जर्जर, दो माह में ही टूटने लगीं
नगर के भीतर और आउटर एरिया की सड़कों की हालत दो माह में ही खराब हो गई है। कांग्रेस नेताओं ने निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए जल्द मरम्मत कराने की मांग की।
गंदे पानी की समस्या गंभीर
कई वार्डों में नलों से गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है। फिल्टर प्लांट में इस्तेमाल होने वाले रसायन (एलम) की नियमित जांच की मांग की गई।
तालाबों में गंदगी, बदबू और जलकुंभी फैली
निस्तारी के लिए उपयोग में आने वाले तालाबों की सफाई नहीं होने से वहां जलकुंभी, कीचड़ और बदबू की समस्या है। कांग्रेस ने दवा छिड़काव और सफाई अभियान चलाने की मांग की।
सफाई व्यवस्था चरमराई, बीमारियों का खतरा
बरसात के दिनों में सफाई नहीं होने से बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। निगम से तत्काल सफाई व्यवस्था मजबूत करने को कहा गया।
पूर्व पार्षदों को मानदेय और भत्ता नहीं मिला
पिछले कार्यकाल के पार्षदों का मानदेय और भत्ता आज तक लंबित है। कांग्रेस ने इसे जल्द जारी करने की मांग की।
सफाईकर्मियों और महिला समूहों का भुगतान रुका
सफाई में लगे महिला स्व-सहायता समूहों को पिछले आठ माह से भुगतान नहीं हुआ है। कांग्रेस ने कहा कि समूहों को तत्काल बकाया राशि दी जाए।
आवारा मवेशियों से हादसे बढ़े, समाधान जरूरी
गौठान योजना बंद होने के बाद शहर की सड़कों पर मवेशियों की संख्या बढ़ी है। आए दिन हादसे हो रहे हैं। कांग्रेस ने नगर निगम से मवेशियों के लिए सुरक्षित स्थान और प्रबंधन की मांग की।
पशु मालिकों को दी जाए हिदायत
मवेशियों को खुला छोड़ने वाले पशु मालिकों को चिन्हित कर चेतावनी देने और जागरूक करने की मांग की गई।
आयुक्त ने दी कार्रवाई का भरोसा
आयुक्त ने कांग्रेस प्रतिनिधियों से प्राप्त ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने की बात कही।
“नगर की समस्याएं किसी एक दल की नहीं, जनता की हैं। हमने सभी मुद्दों को निगम के सामने रखा है, उम्मीद है शीघ्र समाधान होगा।”
— निखिल द्विवेदी, राष्ट्रीय युवा कांग्रेस सचिव
“गौठान योजना ठप है, सफाई व्यवस्था बदहाल है, सड़कों की हालत खराब है। जनता इन सबका जवाब मांगेगी।”
— संतोष पिल्ले, नेता प्रतिपक्ष, नगर निगम